युवक की हत्या की आशंका से प्रदर्शन, वाहनों में तोड़फोड़

पटना सिटी। काठ के पुल मथनी तल के रहने वाले युवक चंदन का शव मेहंदीगंज रेल गुमटी के अप ट्रैक पर मृत अवस्था में पाया गया। वह 8 नवंबर की रात करीब 10.30 बजे अपने घर से मेहंदीगंज रेल गुमटी के पास ही स्थापित काली जी की प्रतिमा के पास अपना भोजन लेकर आया था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। परिजन भी उसकी खोजबीन कर शुक्रवार की शाम उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने रेल थाना पहुंचे। जब उसका हुलिया बताया जा रहा था, तभी पुलिस ने उसका शव पाए जाने की बात कही। मृतक की पहचान चंदन उर्फ सन्नी (30 साल) पिता अर्जुन रजक काठ का पुल मथनी तल के रूप में हुई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन और उसके मित्र जब शव को लेकर मेहंदीगंज रेल गुमटी के पास पहुंचे। तो शव को रोड पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच वहां से गुजर रहे वाहनों का शीशा तोड़ा गया। इसे अफरातफरी की स्थिति मच गई। उन सबों का कहना था कि चंदन उर्फ सन्नी की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया। मेहंदीगंज पुलिस भी पहुंची। रेल पुलिस के एसएचओ सुरेश राम ने बताया कि अप ट्रैक पर शव होने का मेमो मिलने के बाद पुलिस गई और वहां पड़े सब को देख कर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हंगामा करने वाले लोगों और परिजनों ने बताया कि 8 नवंबर की रात सन्नी घर से निकला। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला और उसका शव घर से कुछ ही दूर पर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। चेहरा काला पड़ जाने के कारण उसकी पहचान मुश्किल थी। हाथ में गोदना के आधार पर उसकी पहचान की गई। थानाध्यक्ष रामाशंकर और रेल पुलिस के द्वारा लोगों को काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए और सबको संस्कार के लिए ले गए। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज करने को लिखित में नहीं दिया गया है।

About Post Author

You may have missed