मेयर चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ीं, समाजसेवी तथा कद्दावर प्रत्याशी बिट्टू सिंह उतरें मैदान में, राजीव नगर में बैठक

पटना। बिहार में नगर निकाय चुनाव के अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है।परंतु अभी से आसन्न चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनावी रणनीति तथा जनसंपर्क आरंभ कर दिया है।इस बार मेयर/उप मेयर का चुनाव भी सीधे आम जनता कर सकेगी।इसलिए राजधानी पटना में पटना नगर निगम के भावी मेयर बनने के लिए प्रबल दावेदारों के द्वारा अभी से ही चुनावी व्यूह की रचना आरंभ कर दी गई है। इस बार पटना से राजधानी के प्रखर समाजसेवी तथा पावरफुल शख्सियत रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह भी बतौर मेयर प्रत्याशी मैदान में अपना दम खम ठोंक रहे हैं।बिट्टू सिंह राजधानी पटना के जाने माने चेहरे हैं। लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले बिट्टू सिंह फिलहाल तो जदयू में है। लेकिन भाजपा में भी उनकी पकड़ मजबूत बताई जाती है।आसन्न मेयर चुनाव को लेकर बिट्टू सिंह के द्वारा अभी से ही अपने पक्ष में पटना नगर निगम के सभी वार्डों में चुनावी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं।कल राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में वहां के प्रबुद्ध निवासियों के साथ मेयर प्रत्याशी रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने बैठक की।इस बैठक में राजीव नगर इलाके के बड़ी संख्या के लोग भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे।इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिट्टू सिंह ने कहा कि राजधानी पटना के सर्वांगीण विकास के लिए वे मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि आज पटना नगर निगम को विकास के सूचकांक में अपेक्षित दर्जा नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में नगर निगम के कार्य शैली में बड़े बदलाव की व्यापक आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि राजधानी के संपूर्ण विकास के लिए यहां की जनता के द्वारा सही मेयर का चुनाव अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि अगर राजधानी की जनता उन्हें मेयर के चुनाव में विजय श्री का आशीर्वाद देती है। तो वे पटना नगर निगम की कार्यशैली को पूरी तरह से जनता के अनुकूल बनाने का कार्य करेंगे।विकास को लेकर सभी मोर्चों पर सुनियोजित तरीके से कार्य होगा। उन्होंने कहा कि पटना को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।इस मौके पर राजकुमार झा, देवेश चंद्र ठाकुर,धर्मेंद्र मिश्रा,रंजीत झा,कृष्ण कुमार झा,धर्मेश झा चंद्रबली झा एवं बालमुकुंद शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।ज्ञातव्य हो कि पटना के मेयर अभी सीता साहू हैं।उप मेयर के पद पर रजनी देवी आसीन हैं।अभी तक पटना नगर निगम के चुने गए वार्ड पार्षदों के द्वारा मतदान करके मेयर तथा उप मेयर का चुनाव किया जाता रहा है परंतु इस बार सीधे आम जनता के वोट से मेयर तथा उप मेयर का चुनाव होगा।फिलहाल मेयर सीता साहू,पूर्व मेयर अफजल इमाम तथा समाजसेवी रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं भाजपा कोटे से पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पुत्र तथा युवा भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा का नाम भी उछाला जा रहा है।चर्चा तो इस बात की भी है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव भी मेयर के चुनाव में उतर सकते हैं। हालांकि ऋतुराज तथा अभिमन्यु के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।पटना के एक अन्य समाजसेवी तथा मोकामा के पूर्व जिला परिषद सदस्य आशीष रंजन उर्फ बबलू पांडेय भी बतौर मेयर उम्मीदवार चुनाव में उतर रहे हैं।राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक पटना में इस बार मेयर तथा उप मेयर का चुनाव बेहद दिलचस्प होगा।

About Post Author

You may have missed