बिहार विधानसभा में पारित हुआ बिहार विनियोग विधेयक 2022

पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को बिहार विनियोग विधेयक 2022 पारित हुआ। इस दौरान अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक व्यय विवरण बिहार विधानमंडल में बीते 3 मार्च को उपस्थापित किया गया। तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी में 7894.2624 करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित की गई है। प्रस्तावित राशि में वार्षिक स्कीम मद में 5802.9153 करोड़ रुपए, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में (प्रभृत्त सहित) 2087.9791 करोड़ रुपए एवं केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 3.3680 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कुल प्रस्तावित राशि में बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम के रूप में स्वीकृत 273.14 करोड़ रुपए की प्रतिपूर्ति शामिल है।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के मंत्री ने अपने विभाग की मांग पर विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने कहा कि वार्षिक स्कीम के अंतर्गत प्रस्तावित राशि में मुख्यत: प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राज्यांश मद में 2400 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 1014 करोड़ रुपये, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष अन्तर्गत 489.93 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना 70 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अन्तर्गत 400 करोड़ एवं दरभंगा हवाई अड्डा हेतु 133.34 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शामिल है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में मुख्य प्रस्ताव षष्टम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में पंचायती राज संस्थाओं के लिए 644.22 करोड़ रुपए ऊर्जा के उपभोक्ता सब्सिडी मद 535 करोड़ रुपए एवं आपदा प्रबंधन अंतर्गत 391 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है।
उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार विनियोग विधेयक 2022 द्वारा कुल 7894.2624 करोड़ रुपए की राशि समेकित निधि से विनियोजन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने तृतीय अनुपूरक में राशि उपबंधित करने संबंधी प्रस्ताव एवं बिहार विनियोग विधेयक 2022 का संक्षिप्त विवरण माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसपर तृतीय अनुपूरक से संबंधित बिहार विनियोग विधेयक 2022 में अपनी सहमति व्यक्त करते हुए बिहार विधानसभा ने ध्वनि मत से पारित किया।

About Post Author

You may have missed