पटना विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू; 2 मई यूजी और 1 जुलाई से पीजी के लिए करें आवेदन

फाइल फोटो

पटना। पटना विश्वविद्यालय में नए सत्र 2022-23 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। वही पहले के सत्र को नियमित करना बड़ी चुनौती है। नामांकन के लिए बीएन कॉलेज को नोडल कॉलेज बनाया है। पीयू में स्नातक नये सत्र में नामांकन के लिए 2 मई से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। फॉर्म 4 जून तक भर सकते हैं। इसके साथ ही लिखित प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी। एक ही आवेदन पर छात्र सभी कॉलेजों के लिए योग्य होंगे।
पीजी आवेदन के लिए 1 जुलाई से खुलेगा पोर्टल
पीजी रेगुलर कोर्स के लिए एक जुलाई 2022 से आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। अंतिम तिथि 20 जुलाई है। पीजी रेगुलर के लिए जिस विषय में लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन होंगे उन विषयों की लिखित परीक्षा की 25 और 26 जुलाई को होगी। ये विषय पीएमआईआर, एलएलएम तथा एमएड हैं। अन्य पीजी रेगुलर कोर्स में नामांकन स्नातक (ऑनर्स) के मार्क्स के आधार पर होना है।
4796 सीटों पर स्नातक में होगा नामांकन
पटना विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में 4796 सीटों पर नामांकन होगा। बीए, बीएससी और बीकॉम के सामान्य पाठ्यक्रमों को मिलाकर पीयू के विभिन्न कॉलेजों में कुल 3256 सीटें पिछले साल तक थी। बाद में शिक्षा विभाग ने 515 सीटों की बढ़ोतरी की है। इसमें पटना कॉलेज में सामान्य पाठ्यक्रमों की 600 सीटों को बढ़ाकर 780 कर दिया गया। वहीं, पटना साइंस कॉलेज की 600 सीटों को बढ़ाकर 660 कर दिया गया। इसके अलावा पटना वीमेंस कॉलेज में 260 और कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में 15 सीटें बढ़ायी गयी थी।

About Post Author

You may have missed