बेगूसराय : अपराधियों ने सरेआम नवनिर्वाचित मुखिया को मारी 4 गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि को निशाना बनाया है। यह घटना नया गांव थाना क्षेत्र के सफापुर की है, जहां पर नवनिर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने गोलियां से घायल कर दिया।जानकारी के मुताबिक मुखिया अपने पुराने घर की ओर जा रहा था। उसी दौरान तीन बाइक सवारों ने उस पर गोलियों से हमला कर दिया। घायल मुखिया का नाम अमित कुमार है। इस हमले में अमित कुमार को चार गोलियां लगी हैं। उसे स्थानीय लोगों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मुखिया की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। लोगों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार पिस्टल को हवा में लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
कानून पर खड़े होने लगें सवाल
इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही जगह जगह छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद भाजपा के निवर्तमान विधान पार्षद रजनीश कुमार ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि अपराधियों के इस तरह से हमले से यह पता चलता है कि अपराधी किस तरह से बेखौफ, है। उन्होंने कहा कि सरकार तंत्र और अपराधियों के जोड़ से ही इस तरह के अपराध हो रहे हैं। इसके अलावा मुखिया के सहयोगियों ने अपरधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।

About Post Author

You may have missed