पटना वीमेंस कॉलेज के विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू, 30 अप्रैल तक भरें फॉर्म

पटना। राजधानी के पटना वीमेंस कॉलेज में यूजी, पीजी और पीजी डिप्लोमा के एडमिशन फॉर्म की आखिरी तारीख जारी कर दी गई है। अलग- अलग कोर्स में एडमिशन के लिए 30 अप्रैल की तारीख दी गई है। कॉलेज ने 1 फरवरी को ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जारी किए थे। अब इसकी परीक्षा मई महीने में होगी। 24 मई को एमए, बीसीए, सीएमएस, एमसीए का एंट्रेस एग्जाम होगा। जबकि 25 मई को बीबीए, माइक्रोबॉयोलाजी, बीएमसी की परीक्षा होगी। 27 मई को बीकॉम-अकाउंटिंग एंड फाइनांस, कॉमर्स प्रोफेशनल की परीक्षा होगी। 28 मई को बीएससी-फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटिनी, मैथमैटिक्स, जूलॉजी, डाटा साइंस एंड अनालेटिक्स, आर्टिफिशियल इंटलेजिंस एंड मशीन लर्निंग की परीक्षा होगी। इस साल कॉलेज में तीन नए कोर्स की शुरुआत होगी। बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बीएससी डाटा साइंस, बीए इन फैशन डिजाइनिंग के साथ इंटाग्रेटेड प्रोग्राम बीएड, इकॉनॉमिक्स और हिस्ट्री की शुरुआत की। यह कोर्स इस सत्र से शुरू हो जाएंगे। वहीं, पटना वीमेंस कॉलेज में नैक की टीम 15-16 अप्रैल को आ सकती है। पटना वीमेंस कॉलेज की आइक्यूएससी को-ऑर्डिनेटर डॉ. अमृता चौधरी ने बताया कि कॉलेज की ओर से नैक से जुड़ी सारी रिपोट‌्‌र्स जमा करने के साथ नैक अप्रूवल मिल चुका है। नैक की टीम से 15-16 अप्रैल की टेंटेटिव तारीख दी गई और अभी कॉलेज इनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद टीम कॉलेज का विजिट करेंगी। कॉलेज ऑटोनोमस होने की वजह से 85 सवालों का निरीक्षण करेंगी।

About Post Author

You may have missed