पटना के विद्युत भवन के पास जूनियर इंजीनियरों का विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पटना। सीट बढ़ाने की मांग को लेकर विद्युत भवन पटना के मुख्य गेट पर राज्य के जूनियर इंजीनियर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही जूनियर इंजीनियर (जेईई) के लिए वैकेंसी आई है। 6 साल के बाद सिर्फ 40 सीटों के लिए आई वैकेंसी से जूनियर इंजीनियर( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा) धारी परेशान हैं। 2018 के बाद यह वैकेंसी आई है। जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थियों की मांग है कि सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर 600 या उससे अधिक किया जाए। क्योंकि राज्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारियों की संख्या लाखों में है। हर वर्ष 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास आउट होते हैं। विद्युत भवन पटना के मुख्य गेट पर जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थियों को रोकने के लिए विद्युत भवन के गेट पर कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच चुकी है। गेट से जूनियर इंजीनियर अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। गेट पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी अमित कुमार और सामदेव कुमार यादव ने बताया कि 600 से अधिक सीटें खाली है। 6 साल से बहाली का इंतजार कर रहे हैं और सिर्फ 40 सीटों पर ही वैकेंसी आई है। जबकि, हर साल करीब 10 हजार स्टूडेंट इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग डिप्लोमा के पास आउट होते हैं, 40 से अधिक बिहार में कॉलेज हैं। हमारे पास कोई ऑप्शन भी नहीं है। दूसरे लोग तो कोई काम भी कर सकते हैं। लेकिन हमलोग कहां जाएंगे। इसीलिए सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कम से कम 600 सीटें बढ़ाकर की जाएं।

About Post Author

You may have missed