गया एयरपोर्ट पर हमले की धमकी देने वाला बर्खास्त इंजीनियर गिरफ्तार, ओरिजनल पत्र बरामद कर जांच में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया जिलें में होली के दिन ड्रोन व केमिकल से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हमले की धमकी देने वाला आरोपी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला से की है। धमकी देने वाला सिंचाई विभाग के अनियमितता में बर्खास्त इंजीनियर विनीत कुमार हैं। जिसके पास से धमकी देने वाला ओरिजनल पत्र भी बरामद हुई है। आरोपित विनीत कुमार पर कई कांडों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इसने आपसी विवाद में धमकी भरा पत्र में कई नामों को अंकित कर फंसाने के लिए ये साजिश रची थी। इस बाबत जानकारी देते हुए मंगलवार की दोपहर एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एक मार्च को पोस्टकार्ड के माध्यम से वाराणसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर को धमकी भरा एक पत्र मिला था। उस पत्र में 8 मार्च यानी होली के दिन ड्रोन व केमिकल से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी एयरपोर्ट सहित कई अन्य स्थानों पर हमले करने धमकी की जिक्र थी। उस पत्र में गया के तीन महिलाओं सहित 27 लोगों के नाम और पते अंकित थे। जिनमें गया के तीन महिलाओं में जो कि डॉक्टर व शिक्षक थे, उनके सत्यापन और जांच में फेंक निकले और उस जांच क्रम में धमकी देने वाला आरोपी विनीत कुमार को गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट से गया के एयरपोर्ट डायरेक्टर को धमकी वाला पत्र इसकी सूचना दी गई थी, जिसके बाद मामल संज्ञान आते ही पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोमवार की देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले विनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

About Post Author

You may have missed