नालंदा में बुजुर्ग किसान की अपराधियों ने की हत्या, खेत में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

नालंदा, बिहार। नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने एक बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान 62 वर्षीय साधु शरण ठाकुर के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना बेना थाना क्षेत्र स्थित गिरिधरचक गांव के पास की है, जहां रविवार की देर रात अपराधियों ने किसान साधु शरण ठाकुर की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस वारदात के बाद गांव के लोग दहशत में हैं वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।

परिजनों का कहना है कि मृतक किसान साधु शरण ठाकुर देर शाम खेत में पटवन करने के लिए भगवानपुर खंधा गए हुए थे। देर रात तक जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी। जिसके बहाद मृतक का बेटा पिता को ढुंढते हुए खेत में पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। खून से लथपथ किसान साधु शरण ठाकुर का शव खेत में पड़ा हुआ था। इधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले के छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों की मानें तो मृतक साधु शरण की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह एक सज्जन व्यक्ति थे।

About Post Author

You may have missed