लॉकडाउन में सादगी से शुक्रवार को मनेगी ईद, घरों में अदा होगी नमाज

फुलवारी शरीफ। कोरोना संक्रमण को लेकर हर ओर परेशानी का दौर चल रहा है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते हर पर्व-त्योहार सादगी से मनाकर लोग एक संदेश भी दे रहे हैं। इधर एक माह से चल रहे मुस्लिम समाज के पवित्र त्योहार माहे रमजान का 30वां रोजा गुरुवार को संपन्न होते ही शुक्रवार को ईद उल फित्र का पर्व पूरी सादगी से शुक्रवार को मनाने की तैयारी लोग कर चुके हैं। लॉकडाउन को लेकर बाजार बंद है। ऐसे में सरकारी निर्धारित समय पर बाजारों में सेवईयां आदि की खरीदारी होती रही। लोग नए कपड़े भी नहीं के बराबर लिए हैं, जिससे घरों में रहे पिछले साल के कपड़े में ही ईद मनाया जाएगा। वहीं मस्जिदों में तालाबंदी है, जिससे घरों में ही ईद की नमाज अदा की जाएगी। गुरुवार को सुबह बाजारों में ईद के लिये मीठी सेवईयों, इत्र और जरूरत के अन्य सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोगों का उत्साह खरीदारी के दौरान साफ दिखाई दिया।
खानकाह ए मुजिबिया ने घरों में ईद मनाने की अपील की
कोरोना के कहर को देखते हुए मुस्लिम समाज में ईद की तैयारियां सिमट गयी हैं। इस बीच फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना सय्यद शाह मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने लोगों से घरों में कोरोना से बचाव के तौर तरीके अपनाकर ईद का पर्व मनाने की अपील की है। कोरोना महामारी के कारण इस साल भी ईद की नमाज पारंपरिक तौर पर मस्जिदों में न जाकर नमाज अपने अपने घरों में ही अदा करें।

About Post Author

You may have missed