बिहार में शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या है पूरा मामला

पटना। बिहार के नगर पंचायतों, प्रखंडों और पंचायत शिक्षकों के लिए वेतन मद में 9. अरब से भी अधिक राशि जारी की गई है। शिक्षा विभाग ने यह राशि 66,104 नियोजित शिक्षकों के लिए जारी की है। ये वैसे शिक्षक हैं, जो प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाते हैं। जानकारी है कि इस राशि से जनवरी, फरवरी और मार्च का वेतन जारी किया जाएगा।

करीब 2.5 लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन के लिए राशि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जल्द जारी की जाएगी। जारी की गई राशि स्थापना मद से जुड़ी है। इस राशि के तहत नगर निगम क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के लिए 54 करोड़, नगर परिषद के शिक्षकों के लिए 74 करोड़ 59 लाख और नगर पंचायतों के शिक्षकों के लिए एक अरब रुपए से अधिक की राशि जारी की गई है। इसी तरह प्रखंडों एवं पंचायतों के तहत राशि जारी की गई है।

About Post Author

You may have missed