जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के पटना समेत 24 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी, सीआरपीएफ तैनात

भोजपुर/पटना। जदयू एमएलसी राधाचरण साह (सेठ) और उनके पार्टनर अशोक प्रसाद के 24 से अधिक ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। राधाचरण के भोजपुर में बाबू बाजार स्थित आवास और पटना के सरकारी आवास पर ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ईडी की छापेमारी चल रही है। इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधा चरण सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था। राधा चरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं। जदयू एमएलसी के मुताबिक, 1971 में जलेबी बेचने का काम करते थे। यह काम पहले उनके पिता संभालते थे। इसके बाद होटल धीरे-धीरे शुरू किया। इस समय एमएलसी के पास दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर आदि हैं। मनाली में ही उनका रिसॉर्ट है। राधाचरण के मुताबिक, मेहनत और ईमानदारी के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक से हमने लोन लिया है। हमको नहीं समझ आ रहा कि हमने कहां गड़बड़ी की है। वही भोजपुर जिले आरा-बक्सर के विधान पार्षद राधाचरण साह से आयकर विभाग के अफसरों ने जलेबी बेचने से लेकर एमएलसी बनने तक की पूरी कहानी जानी थी। राधाचरण साह प्रदेश के बड़े बालू कारोबारी हैं। उनके देश के कई हिस्सों में संपत्ति है।

About Post Author

You may have missed