September 13, 2024

राजद विधायक किरण देवी के पति और पूर्व विधायक अरुण यादव के घर पहुंची ईडी की टीम, छापेमारी जारी

आरा। बिहार के आरा में संदेश की राजद विधायक किरण देवी के पति सह पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास पर छापेमारी शुरू हुई है। मंगलवार को अहले सुबह ईडी की टीम पुलिसबल के साथ संदेश विधायक के आवास पर पहुंची। राजद विधायक किरण देवी के गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर यह छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, विधायक अपने पति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी करीबी के कार्यक्रम में शामिल होने गयी हुई हैं। पूर्व में भी विधायक के आवास पर छापेमारी की जा चुकी है। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव व उनके परिजनों के बाद अब उनके करीबियों की परेशानिया बढ गयी है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह जांच एजेंसी की टीम संदेश विधायक किरण देवी के आरा में अगिआंव स्थित आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची। कई गाड़ियों में सवार होकर अधिकारियों की टीम पहुंची है। वहीं जब छापेमारी शुरू की गयी तब विधायक अपने पति व घर के अन्य सदस्यों के साथ पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड के धनबाद स्थित मैथन गये हुए थे। सूचना है कि विधायक का पुत्र घर में मौजूद है। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले संदेश के पूर्व विधायक अरूण यादव के घर पर पहुंची ईडी की टीम लैंड फॉर जॉब व फ्लैट के मामले में पूछताछ करने को लेकर अगिआंव स्थित मकान पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह ईडी की टीम 5 गाड़ी और 25 सीआरपीएफ जवानों के साथ उनके आरा स्थित आवास पर पहुंची। जहां छापेमारी जारी है। बता दें कि संदेश विधायक किरण देवी के पति पूर्व विधायक अरुण यादव लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। अरुण यादव पहले से जांच एजेंसियों के रडार पर चढ़े हुए हैं। पिछले साल भी उनके ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। लालू परिवार को कई फ्लैट तोहफे में देने का आरोप भी चर्चे में रहा है। बीते जनवरी महीने में भी सीबीआई की एक टीम संदेश विधायक के घर पर पहुंची थी और छापेमारी की गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने अरुण यादव को समन भी कई बार थमाया है लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। जिस सिलसिले में ईडी की टीम उनके घर पहुंची है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed