केंद्र सरकार की कठपुतली बन गांधी परिवार को परेशान करना बंद करे ईडी : मदन मोहन झा

  • राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसजनों ने ईडी मुख्यालय के बाहर दिया धरना

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा ईडी कार्यालय बिस्कोमान भवन के पास सोमवार को पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह धरना का आयोजन किया गया। बता दें ईडी कार्यालय द्वारा राहुल गांधी को सम्मन भेज कार्यालय बुलाएं जाने पर देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश के ईडी मुख्यालय पर धरना देकर विरोध दर्ज किया।
धरने का नेतृत्व कर रहे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि सच को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने ईडी को केंद्र सरकार की कठपुतली बताते हुए कहा कि नाहक केंद्र के इशारे पर हमारे शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के मामले में मानसिक रूप से परेशान करने की साजिश रची जा रही है।
वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ रोज नए साजिशों को गढ़ रही है और हम कांग्रेसजन उसे सफल नहीं होने देंगे।
पूर्व राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद खान ने कहा कि भारतीय राजनीति में वर्तमान दौर काले अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा। जिस तरह से बदले की भावना के साथ सत्ता में बैठे लोग सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं वो गलत है।
मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि यह सत्याग्रह धरना दिल्ली ईडी कार्यालय द्वारा राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और जब तक कार्यालय से ससम्मान नहीं छोड़ा गया, तब तक कांग्रेसजन बिहार ईडी मुख्यालय पर धरने पर बैठे रहे।
धरना में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शकील अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डॉ. अशोक कुमार, अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, विधायक विजय शंकर दूबे, राजेश कुमार, अफाक आलम, प्रतिमा कुमारी दास, आनंद शंकर, डॉ. अजय सिंह, इजहारूल हुसैन, छत्रपति यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, अमिता भूषण, डॉ. ज्योति, डॉ. अजय कुमार सिंह, भावना झा, मो. खान अली, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, गजानन्द शाही, मनोज कुमार सिंह, विनय वर्मा, कुमार आशीष, आनंद माधव, शरवत जहां फातमा, गुंजन पटेल, प्रवीण सिंह कुशवाहा, नागेन्द्र कुमार विकल, ज्ञान रंजन, राजेश कुमार सिन्हा, सुधा मिश्रा, रीता सिंह, रंजीत कुमार मिश्रा, अजय सिंह के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।

About Post Author

You may have missed