झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आवास समेत 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मचा हडकंप

रांची। झारखंड में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। मंगलवार सुबह केंद्रीय एजेंसी की टीमें कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर पहुंची। रांची और हजारीबाग में स्थित विधायक के आवास और अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर्थिक अपराध की जांच करने वाली एजेंसी ने बड़कागांव सीट से विधायक अंबा प्रसाद और उनके सहयोगियों से जुड़े 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। एक अधिकारी ने बताया, ‘कई केसों के संबंध में छापेमारी की गई है।’ सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों पर छापेमारी की गई है उनमें एक राज्य सरकार का एक सर्किल ऑफिसर भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय कथित अवैध रेत खनन, जबरन वसूली और कुछ अन्य अपराधों से संबंधित कई प्राथमिकियों के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहा है। अंबा मौजूदा विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक हैं। वह पूर्व मंत्री योगेंद्र शॉ की बेटी हैं। उनकी मां निर्मला देवी भी पूर्व विधायक हैं। बताया जा रहा है मंगलवार के अहले सुबह ईडी की टीम ने झारखंड में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची, हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की सूचना है. ईडी की टीम कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के रांची के धुर्वा स्थित आवास पर मंगलवार सुबह ही पहुंची, विधायक के सरकारी आवास में कागजात खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अंबा प्रसाद भी आवास में ही मौजूद हैं.

About Post Author

You may have missed