PATNA : प्रशिक्षण के दौरान प्रगणकों को गायब देख BDO ने मांगी स्पष्टीकरण, शिक्षकों ने जताई नाराजगी

पटना,पालीगंज। मंगलवार को स्थानीय बाजार स्थित उच्च विद्यालय में जनगणना को लेकर चल रहे प्रशिक्षण के दौरान प्रगणकों की अनुपस्थिति को देख BDO ने स्पष्टीकरण की मांग किया है। वही BDO के द्वारा स्पष्टीकरण मांगी जाने के बाद शिक्षकों के बीच नाराजगी व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में जाति पर आधारित गणना की प्रथम चरण की गणना 7 जनवरी से 21 जनवरी तक निर्धारित है। जिसे सफलतापूर्वक करने को लेकर प्रथम चरण की गणना को लेकर 3 जनवरी से पालीगंज स्थित उच्च विद्यालय में ई डी संख्या 1 से 250 तक के प्रगणकों का प्रशिक्षण शुरू कर दी गयी है। जहां प्रशिक्षण के दौरान जब पालीगंज BDO निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां 36 प्रगणक गायब पाए गए। जिसे देख BDO संजीव कुमार ने प्रशिक्षण से गायब सभी प्रगणकों से स्पष्टीकरण की मांग किया है। वही स्पष्टीकरण की मांग किये जाने के बाद शिक्षकों ने नाराजगी प्रकट करते हुए बताया कि इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंढी के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सभी विद्यालय जिलाधिकारी के आदेशानुसार बन्द कर दी गयी। इज़के बावजूद हमलोगों की तकलीफ के बारे में सोचने वाले कोई नही है। वही शिक्षकों ने बताया कि स्पष्टीकरण की सूची में पांचवी कर्म संख्या पर अंकित सचिन कुमार को ट्रेनर होने के बाद भी प्रगणक बना दिया गया। जिन्हें दो-दो जगहों पर नियुक्त किये जाने के बावजूद भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही सभी नजदीकी विद्यालयों में शिक्षक होने के बावजूद भी अख्तियारपुर गांव के शिक्षक शम्भू सिंह को काफी दूरी पर बउआ गांव में ड्यूटी लगाई गई है। जो हमसभी के लिए काफी कष्टदायक है।

About Post Author

You may have missed