October 2, 2023

72 लाख के गहनों के साथ युवक गिरफ्तार, दुरंतो एक्सप्रेस से हुई है गिरफ्तारी

अमृतवर्षा पटनाः खबर बिहार की राजधानी पटना से है। जहां पटना जंक्शन पर चेकिंग के दौरान रेल पुलिस ने 72 लाख के गहनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी दुरंतो एक्सप्रेस से हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं रेल पुलिस ने सेलटैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे दी है। दरअसल ट्रेनों में बढ़ते अपराध को लेकर रेल पुलिस द्वारा ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान आज पटना जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक के पास से भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद हुई। बरामद ज्वेलरी की कीमत तकरीबन 72 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल युवक हिरासत में लेकर रेल पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इस बावत सेल टैक्स विभाग को सूचित किया गया है।

About Post Author

You may have missed