सरकारी विद्यालय के लिए ग्रामीणों ने सड़क जामकर सरकार के विरुद्ध किये जोरदार प्रदर्शन

दुल्हिनबाजार। देश की आजादी के 71 वर्ष बीत गये लेकिन अभी तक दुल्हिनबाजार प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित लथार गांव में एक भी सरकारी स्कूल नहीं खुली। जिससे नाराज होकर आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतरकर राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध व्यक्त किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड अंतर्गत रानीतलाब थाने क्षेत्र के लथार गांव की पांच सौ से अधिक आबादी है। इसके बावजूद भी गांव में आजतक बच्चों के लिये बुनियादी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए सरकार के द्वारा एक भी सरकारी स्कूल राज्य सरकार नहीं खोल सकी जबकि ग्रामीणों ने इसके लिये सरकारी जमीन भी मुहैया करवा रखी है। इसे देखते हुये शनिवार को देश की आजदी की गणतंत्र दिवस की जश्न बड़े धूमधाम से गणतंत्र पर्व को मनाने की तैयार की जायेगी। इसकी तैयारी के लिये सभी स्थानों पर अनुमंडल सह प्रखंडवासियों में पूरे जोश खरोश से जारी है। वहीं दूसरी ओर लथार गांव के सैंकड़ों ग्रामीण गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने आक्रोश व्यक्त करते हुए विद्यालय की मांग करते हुए पटना -औरंगाबाद एनएच -139 को करीब दो घंटे से अधिक समय तक जामकर आवागमन ठप करते सरकारी स्कूल बनाने की मांग करते रहे। इस बीच सड़क पर टायर जलाकर कर राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते ग्रामीणों ने अपने-अपने गहरा आक्रोश व्यक्त किये। इस बीच एएच-193 पर सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस जामस्थल पर पहुंचकर किसी तरह से आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया व सड़क से जाम हटवा कर फिर से यातयात की शुरूआत करवाने में सफल रहे।

About Post Author

You may have missed