November 17, 2025

नवादा में उप सरपंच के बेटे को बालू लदे ट्रैक्टर ने कुचला, दर्दनाक मौत

नवादा। बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड में एक सड़क हादसा हुआ है। अपसढ़ गांव के पास बालू से लदे एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई है। वह अपसढ़ गांव के उप सरपंच रामबरन सिंह का बेटा था। घटना के समय धीरज शाहपुर से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हिसुआ, काशीचक और कौवाकोल मार्ग पर कल हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हुए। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। जिले की सड़कों पर लहरिया कटिंग और तेज रफ्तार के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

You may have missed