January 24, 2026

मरहा नदी में तीन दोस्त डूबे, दो को लोगों ने बचाया, एक की तलाश अब भी जारी

सीतामढ़ी । मरहा नदी में नहाने के दौरान तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए। दो को तो लोगों ने बचा लिया वहीं एक युवक अब भी लापता है। घटना रविवार की है। अभी भी एसडीआरएफ की टीम उस युवक को ढूंढने में लगी है।

परिहार प्रखंड के मलाही गांव के जाप नेता महेंद्र सिंह यादव के भाई कृषि सलाहकार देवेंद्र कुमार का बेटा आदित्य कुमार उर्फ छोटू (13) रविवार को मरहा नदी में डूब गया।

एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है। यह हादसा नहाने के दौरान हुआ। बेटे के डूबने की खबर से देवेंद्र बेसुध पड़ा हुआ है। परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बच्चे की डूबने की खबर सुनते ही नदी किनारे आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र परिवार सहित भिसवा बाजार पर रहता है। रविवार को आदित्य दो अन्य लड़कों के साथ नदी में नहाने गया। इसी दौरान तीनों डूबने लगे।

शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया। जबकि आदित्य गहरे पानी के अंदर चला गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचने के साथ ही आदित्य की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है।

You may have missed