पटना में अब तेज रफ़्तार से बाइक और कार चलाने वालों की खैर नहीं, सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर होगी कार्रवाई

  • एडीजी बोले- गंगा पथ के मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग पर रहेगी खास नजर, डायल 112 की टीम रहेगी तैनात

पटना। राजधानी पटना समत पूरे बिहार में किसी स्थान पर तेज गति से बाइक या कार चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ व्यापक स्तर पर पूरे राज्य में अभियान चलाया जायेगा। सभी एसपी को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इनके खिलाफ पूरे राज्य में पुलिस अभियान चलाएगी। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी। नये वर्ष की पहली प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले, निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड पर बाइक चलाने वालों पर अब पुलिस कार्रवाई करेगी। सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये ऐसे लोगों की शिनाख्त की जायेगी। नये साल के मौके पर पटना में गंगा पाथ-वे समेत कुछ अन्य स्थानों पर बाइकर्स गैंग के हुड़दंग मचाने से जुड़े वीडियो सामने आये थे। इनकी पहचान कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि नये वर्ष में डायल-112 को अधिक सुदृढ़ किया जायेगा। एडीजी गंगवार ने कहा कि बाइकर्स गैंग के अलावा नदी में चलने वाली सभी नावों की ओवरलोडिंग पर भी पुलिस महकमा की पैनी नजर रहेगी। नदियों में हादसे रोकने के लिए पुलिस इनके परिचालन पर भी नजर रखेगी। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। इसके लिए खासतौर से रणनीति तैयार की जा रही है।
2022 में 88 हजार से अधिक आरोपी हुए गिरफ्तार
एडीजी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत 2022 के दौरान सभी संगीन मामलों में 88 हजार 649 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने गठित विशेष वज्र कंपनी ने बीते वर्ष में हत्या के 5916 आरोपित, हत्या की कोशिश में 17 हजार 419, पुलिस पर हमला करने के 3857 आरोपित, एससी-एसटी उत्पीड़न मामले में 4988 और अन्य मामलों में 56 हजार 467 आरोपितों की गिरप्तारी की गयी है। विभिन्न मौकों पर 2695 अवैध हथियार और 11 हजार 727 कारतूस बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि औसतन प्रति महीने 7387 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है। इसमें प्रति माह 493 हत्या और 321 पुलिस पर हमला के आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है।

About Post Author

You may have missed