January 24, 2026

सीवान में दोहरा हत्याकांड : दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या और चौर में फेंका शव

सीवान । जिले में दो युवकों का शव मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। गुरुवार की सुबह सैर पर निकले लोगों ने जब चौर में दो लोगों का शव देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

परिजनों का कहना है कि दोनों बुधवार की दोपहर किसी काम से घर से निकले थे।शाम तक उनका कुछ अता-पता नहीं चला और गुरुवार को चौर में दोनों का शव मिला है। लोगों ने बताया कि दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं।

इससे लगता है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है और शव को चौर में फेंक दिया गया। फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की चल रही है।

You may have missed