बाढ़ : दोहरे हत्याकांड का आरोपी को खदेड़ कर पकड़ा

बाढ़। बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन द्वारा बिछाए गए जाल में दोहरे हत्याकांड का आरोपी विपिन कुमार सिंह उस समय लपेटे में आ गया जब अनुसंधानकर्ता आरके चौरसिया समेत पुलिस टीम ने हरौली गांव में दबिश दी। पुलिस को देखते ही अपराधी टाल की ओर भाग चले। जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ पर मकई के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया।
बताते चलें कि गिरफ्तार अपराधी विपिन सिंह दोहरे हत्याकांड का आरोपी था और लगभग 12 वर्षों से फरार चल रहा था। 2008 में उसके द्वारा एक हत्या की गई। उसके बाद 2013 में श्रवन यादव नामक व्यक्ति को अचुआरा गांव के पास उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह कोर्ट में गवाही देने आ रहे थे।

You may have missed