PATNA : निगम के तर्ज पर अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा उठाया जाएगा

पटना,पालीगंज। बुधवार को नगर निगम के तर्ज पर पालीगंज प्रखड़ क्षेत्र के कटक पैगम्बरपुर पंचायत स्थित विभिन्न गांवों में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए डस्टविन बितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत सूखा और गिला कचरे को अलग-अलग संग्रह करने के लिए कटक पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया ज्ञानवर्धन शर्मा की ओर से डोर टू डोर डस्टबिन का बितरण किया गया। वही इस मौके पर मुखिया ज्ञानवर्धन शर्मा ने बताया कि कचरा उठाने के लिए हर गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया गया। वही इस मौके पर पालीगंज बीसीओ रितेश कुमार, स्वच्छता सुपरवाइजर प्रेम कुमार पांडेय, अखिलेश शर्मा, अजित शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। बता दे कि गांव में भी अब शहरों की तरह कचरा का उठाव किया जाएगा। कचरा उठाओ के लिए हर गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरित किया जा है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर भी बड़े-बड़े डस्टबिन लगाए जायँगे। घरों से उठाए जाने वाले कचरों के निस्तारण को लेकर पंचायत में विकास कार्य का निर्माण किया गया है। जहां गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग निस्तारित किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed