PATNA : डोर-टू-डोर कचरा स्कीम को लेकर वार्ड 21 के पार्षद श्वेता रंजन ने बोर्ड की बैठक में उठाया सवाल

पटना। पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक में निगम आयुक्त तथा महापौर- उपमहापौर की उपस्थिति में वार्ड 21 की पार्षद श्वेता रंजन ने बड़ा सवाल उठाया। वही उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियां अक्सर कमर्शियल कंपलेक्स व होटल-रेस्टोरेंट इत्यादि के कचरा को उठाने में ज्यादा लगी रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ आम नागरिकों का कचरा तीन-तीन दिनों तक घरों में पड़ा रह जाता है। वार्ड 21 की पार्षद श्वेता रंजन ने डोर-टू-डोर कचरा उठाने की योजना के तहत निगम के कार्यशैली में बदलाव पर जोर दिया है। वही उन्होंने कहा कि कचरा उठाने वाली गाड़ियां अक्सर व्यावसायिक क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय रहती है। जबकि कई अपार्टमेंट तथा मकान में रहने वाले लोगों के आवासीय क्षेत्र में कचरा प्रतिदिन नहीं उठाया जाता है। वही उन्होंने बोर्ड की बैठक के दौरान इस बात की और सब का ध्यान आकृष्ट कराया। वही उन्होंने कहा कि आम जनों की सुविधाओं को देखते हुए कचरा उठाव करने वाली गाड़ियों को हिदायत दी जानी चाहिए कि प्रतिदिन आम नागरिकों के आवास से कचरा संग्रहित करें। जबकि अमूमन ऐसा होता नहीं है। कचरा उठाने वाली गाड़ियां व्यवसायिक क्षेत्रों में कचरा उठाव को प्राथमिकता देती है। जबकि निगम का मूल दायित्व है कि आम जनों के भी हितों की रक्षा की जाए। इसलिए उन्होंने बोर्ड की बैठक के दौरान साफ तौर पर कहा कि पटना नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों के बुनियादी सुविधाओं को दृष्टिगत करते हुए यह तय किया जाना चाहिए की डोर-टू-डोर कचरा स्कीम का लाभ सभी पटना वासियों को मिलना चाहिए। वही इस बैठक में नगर निगम आयुक्त, महापौर, उपमहापौर समेत पटना नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed