पूर्णिया में आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को काटा, एक की हालत गंभीर
पूर्णिया। पूर्णिया में आवारा कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया है। मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोहरा पंचायत के मछुआ गांव की है। जहां घर के बाहर खेल रहे बच्चे को आवारा कुत्ते ने दबोच लिया। कुत्ते ने गांव के ही एक अन्य बच्चे पर हमला किया। कुत्ते ने दोनों मासूम के चेहरे को नोच खाया। डॉग बाइट के बाद दोनों ही बच्चों को जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया है। एक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बच्चे को रेफर कर दिया। आवारा कुत्ते के इस हमले में घायल मासूम की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोहरा पंचायत के मछुआ गांव निवासी शिवमंगल महतो के 5 वर्षीय बेटे प्रिंस राजकुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मासूम की पहचान पिता नरेश यादव के 4 वर्षीय बेटे रौशन कुमार के रूप में हुई है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में प्रिंस के पिता शिवमंगल महतो ने बताया कि आज सुबह उनका बेटा प्रिंस राजकुमार रोजाना कि तरह घर के बाहर खेल रहा था। तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बेटे के चेहरे को नोच खाया है। गले, हथेली और पैर पर हमला कर दिया। बच्चे के चीखने के बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को खदेड़ा। इसके बाद आनन-फानन में वे बेटे को स्थानीय क्लिनिक लेकर पहुंचे। हालांकि गहरे डॉग बाइट देखते हुए होने डॉक्टरों ने उनके बेटे को जीएमसी रेफर कर दिया। वहीं इससे पहले इस कुत्ते ने चाय दुकान पर बिस्किट लाने गए मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया। कुत्ते ने मासूम के हाथ और चेहरे पर हमला कर दिया। इस हमले में 4 वर्षीय मासूम बुरी तरह घायल है। जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना के संबंध में जीएमसीएच के डॉक्टर अवनीश आनंद ने बताया कि मासूम को काफी सीरियस इंजरी थी। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि एक अन्य बच्चे को कुत्ते ने मासूम के चेहरे ,गले और पैर पर डॉग बाइट है। जिसे देखते हुए बच्चे का इलाज जारी है।