डीएम ने 328 कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया

पटना। जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज हिन्दी भवन (समाहरणालय) स्थित कार्यालय कक्ष में कार्यपालक सहायकों के नियोजन के लिए निर्मित पैनल से कार्यपालक सहायकों यथा-अर्चना कुमारी, नीतू कुमारी, जूही कुमार, खुशबु कुमारी, रश्मि कुमारी, जमील अंसारी, मनीष कुमार, आनन्द कुमार, रोहित कुमार, पिन्टु कुमार सहित 328 कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यपालक सहायकों के नियोजन के लिए पैनल निर्माण हेतु प्रथम चरण में मैट्रिक परीक्षा में निर्धारित अंक के आधार पर 11441 अभ्यर्थियों की आॅन-लाईन टंकण जांच परीक्षा के लिए बुलाया गया था। टंकण जांच परीक्षा 20.02.2019 से 01.03.2019 तक ललित नारायण मिश्र समाजिक एवं आर्थिक शोधसंस्थान में आयोजित थी। टंकण जांच परीक्षा में 11,441 अभ्यर्थियों में से 2720 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि हिन्दी और अंग्रेजी टंकण जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांचोपरान्त 774 अभ्यर्थियों का कार्यपालक सहायक में नियोजन हेतु पैनल का निर्माण किया गया। आरक्षण रोस्टर के आधार पर 328 कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। ये 328 कार्यापालक सहायक मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण नली-गली पक्कीकरण योजना से संबंधित ई-पंचायत, एम.एन.पी. के माध्यम से क्रियान्वयन हेतु तथ्यपरक आकड़ों एवं विवरणी की प्राप्ति अनुश्रवण कार्य हेतु पंचायतों, प्रखंडों एवं जिला पंचायती राज कार्यालय में पदस्थापित किये जायेंगे। इसी पैनल के आधार पर अधियाचना के आलोक में रोस्टर के आधार पर विभागों में कार्यपालक सहायकों को प्रतिनियुक्त कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि योगदान की तिथि से वितीय लाभ देय होगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति पारदर्शी एवं स्वच्छ तरीके से हुई है। नियुक्त सभी कार्यपालक सहायकों को ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के साथ उप विकास आयुक्त डाॅ. आदित्य प्रकाश, स्थापना उप समाहर्त्ता श्री सुवीर रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अनिल कुमार चैधरी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed