PATNA : डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रबंधन-संचालन पर हुई चर्चा, दिए कई निदेश

पटना। पटना जिला पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गांधी मैदान एवं श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रबंधन, संचालन एवं संधारण के संबंध में बैठक की गई। इसमें आयुक्त, पटना प्रमंडल-सह-अध्यक्ष, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति कुमार रवि द्वारा पूर्व में दिये गये निदेशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, वन प्रमंडल पदाधिकारी, पार्क प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पटना पूर्वी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम, प्रबंधक-एमआईसीई एंड फैसिलिटी-सह-प्रभारी श्रीकृष्ण स्मारक भवन, उप प्रबंधक-सह-प्रभारी पदाधिकारी, गांधी मैदान एवं अन्य भी उपस्थित थे। इस दौरान डीएम ने चिल्ड्रेन पार्क का संचालन एवं रखरखाव, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी का अधिष्ठापन, ग्रीन शौचालयों का संचालन, जिम, कराटे, योग प्रशिक्षण कार्य, पेयजल की उपलब्धता, संपूर्ण भू-भाग की साफ-सफाई सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की।
समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि लोक हित में गांधी मैदान में आने वाले आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिल्ड्रेन पार्क एवं ग्रीन शौचालयों का प्रबंधन, संचालन एवं रखरखाव पटना नगर निगम द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति की शासी निकाय के समक्ष विधिवत प्रस्ताव उपस्थापित किया जाएगा। चिल्ड्रेन पार्क के संचालन एवं रखरखाव के दृष्टिकोण से तकनीकी जांच हेतु आयुक्त द्वारा त्रि-सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। इसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी पार्क डिविजन, कार्यपालक अभियंता पटना भवन प्रमंडल एवं उप प्रबंधक-सह-प्रभारी पदाधिकारी, गांधी मैदान नामित किये गये थे। समिति द्वारा समर्पित अनुशंसा के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चिल्ड्रेन पार्क में पूर्व से 42 उपकरण अधिष्ठापित हैं। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इसकी तकनीकी जांच की गई। 17 उपकरण त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, जिसे बदला जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने चिल्ड्रेन पार्क में उत्तम प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु चिल्ड्रेन पार्क को क्रियाशील रखना आवश्यक है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों, मुख्य मंच के आस-पास एवं अन्य स्थलों पर 40 सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन शीघ्र कर दिया जाएगा। इसमें 35 बुलेट कैमरा एवं 5 पीटीजेड कैमरा है। उक्त कार्य में 64 चैनल का एनवीआर के साथ पीटीजेड एवं बुलेट कैमरा का आॅप्टिकल फाईवर के साथ अंडरग्राउंड वायरिंग कर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन किया जाएगा। डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल को गांधी मैदान के संपूर्ण भू-भाग की नियमित रूप से सफाई करने का निदेश दिया गया। गांधी मैदान को 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है। डीएम ने सभी सेक्टर में वास्तविक संख्या में सेक्टरवार सफाईकर्मियों एवं सेक्टर प्रभारी को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया।
कार्यपालक अभियंता, पटना भवन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि गेट नंबर 1 एवं 5 के निकट अवस्थित आरओ वाटर प्यूरिफायर क्रियाशील है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता, पटना भवन प्रमंडल को गांधी मैदान में आने वाले आम जनता के लिए सदैव शुद्ध पेयजल सुलभ कराने का निदेश दिया। उन्होंने सुबह एवं शाम में भ्रमण करने वाले आगंतुकों के लिए ट्रैफिक पाथवे का समुचित रखरखाव सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वहीं डीएम ने वन प्रमंडल पार्क डिविजन के पदाधिकारी को गांधी मैदान के संपूर्ण भू-भाग की घास कटाई का कार्य नियमित तौर पर कराने को कहा। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, उद्यान प्रमंडल को गांधी मूर्ति पार्क का समुचित रखरखाव एवं प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इसके लिए उन्होंने पेड़-पौधों के नियमित देखभाल हेतु दो माली शीघ्र प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया। डीएम ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी के माध्यम से श्रीकृष्ण स्मारक भवन का फायर आॅडिट कराने का निदेश दिया।

About Post Author

You may have missed