पटना में दिवाली की आतिशबाजी से हवा हुई जहरीली, बीमार लोग अगले चार दिनों तक रखें सावधानी

पटना। दीपावली में आतिशबाजी के बाद पटना की हवा जहरीली हो गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया है। दीपावली के मौके पर रात में पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स देश भर में सर्वाधिक 594 दर्ज किया गया। ऐसे में दीपावली  पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स बिगड़ने के बाद लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दीपावली में आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का लेवल अधिक बढ़ा गया है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वो लोगों जो कोमॉरबीड बीमारी से जूझ रहे हैं या जिन्हें पहले से अस्थमा अथवा श्वसन संबंधी बीमारी है, जो हृदय रोग और एलर्जी के मरीज हैं। दिवाली के पहले से ही लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। पूरा शहर धूल की चपेट में है। दीपावली से एक दिन पहले शनिवार को पटना की हवा बहुत खराब श्रेणी में रही। ऐसे में अस्थमा, एलर्जी, सांस रोग और खांसी से पीड़ित लोगों को दीपावली के दिन के साथ अगले तीन से चार दिन तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। दिवाली खत्म हो गई है। लेकिन, इसके बावजूद भी अभी अगले 3 से 4 दिन तक जो लोग पहले से किसी एलर्जी से ग्रसित हैं। जिन्हें धुआं,अस्थमा का प्रॉब्लम है। उन्हें सांस की प्रॉब्लम हो सकती है। उन्होंने कहा कि जो भी दवा आपको डॉक्टर द्वारा लिखी गई है उसे नियमित रूप से ले। जो लोग इनहेलर का प्रयोग करते हैं। उसे भी नियमित रूप से करें। अगर किसी भी तरह का इमरजेंसी महसूस होता है तो जल्द से जल्द किसी डॉक्टर के पास जाए। दिवाली के समय से ही थोड़ी कोल्ड वेव बढ़ जाती है। कोहरा भी बढ़ जाता है। जब यह वायु प्रदूषण कोहरे के साथ मिल जाता है। तो यह और भी ज्यादा डेंजरस हो जाता है। इस स्थिति में बच्चे बूढ़े और जो किसी सांस से संबंधित बीमारी से ग्रसित हो उन्हें बहुत ही ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए जिन्हें भी सांस से जुड़ी समस्याएं हैं। वह अब अगले तीन से चार दिनों तक मास्क का प्रयोग करें। कोरोना के बाद लोगों ने मास्क का प्रयोग करना बंद कर दिया है। लेकिन इस समय विशेष रूप से ऐसे लोगों को मांस का प्रयोग करना चाहिए। पटना की हवा दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित हो गई है। पटना में फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई ) लेवल 350 से 450 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। रविवार को सुबह 8 बजे तक 390 एक्यूआई दर्ज किया गया है। दिल्ली में 206 एक्यूआई ही है। गांधी मैदान में 450 एक्यूआई प्रदूषण की मात्रा रिकॉर्ड की गई है, जो की आज से चार दिन पहले तक 384 एक्यूआई थी।

About Post Author

You may have missed