साल के अंतिम दिन बिहार सरकार देगी शिक्षा विभाग में नौकरी की सौगात, 530 लोगों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे सीएम नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल के आखिरी दिन थर्टी फर्स्ट यानी 31 दिसंबर को 530 लोगों को नौकरी का तोहफा देने जा रहे हैं। सीएम नीतीश शनिवार को पटना में 530 प्रिंसिपल और प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। प्लस टू स्कूलों के 350 प्रधानाध्यापकों के अलावा डायट के लिए चयनित 35 सहायक प्रोफेसर और विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए चयनित 145 सहायक प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र मिलेगा। 31 दिसंबर को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सहित विभागीय उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दिन 530 लोगों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
बीपीएससी अभ्यर्थियों को बाद में दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित वैसे अभ्यर्थी जिन्हें 67वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा देनी है, वे बाद में नियुक्ति पत्र ले सकते हैं। दरअसल, यह परीक्षा 31 दिसंबर को ही आयोजित की गई है। ऐसे में इनके नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है। पिछले महीने ही सीएम नीतीश ने 9 विभागों में नियुक्त 454 नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। उससे पहले 16 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देकर इतिहास रचा था।

About Post Author

You may have missed