बिहार में आज से डायल 112 सेवा की होगी शुरुआत : CM लॉन्च करेंगे प्लेटफार्म, जानें क्या-क्या होगा खास

  • 24 घटें सेवा के लिए 7000 जवान रहेगें तैनात, बिहार में दो चरणों में होगा लागू 

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में आपातकालीन सेवाओं के लिए एकीकृत नंबर 112 को आज लांच करेंगे। खासबात यह है कि करीब सात हजार पुलिसकर्मी लोगों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगाए गए हैं। इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी हैं। एसपी रैंक को दो अफसरों को भी लगाया गया है। आईजी वायरलेस इसे मॉनिटर करेंगे। पटना में डायल 112 के तहत कुल 100 और राज्य भर में पहले चरण में कुल 400 गाड़ियां 24 घंटे मूव करेंगी। जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टमयानी डायल 112 की बुधवार से विधिवत शुरूआत हो रही है। डायल 112 आपातकालीन सेवा है। अब बिहार में भी पुलिस, फायरब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा के लिए भी सिर्फ यही एक नंबर होगा। केंद्र सरकार की इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के तहत शुरू की जा रही इस सेवा का उद्देश्य सभी आपातकालीन सेवाओं के नंबर 100, 102, 103 को एक ही नंबर 112 के तहत एक ही प्लेटफार्म पर लाना है। वही बिहार में इस परियोजना को दो चरणों मे लागू किया जा रहा है। पहले चरण में 400 वाहनों में मोबाइल डाटा टर्मिनल लगाया गया है। यह जीपीएस की तरह काम करेगा। इसमें एक मॉनिटर रहेगा जिसमें तीन हिस्सों में जानकारी उपलब्ध होगी।
जानिए डायल 112 सेवा में क्या-क्या रहेगा खास
यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी। कॉल टेकर्स के तौर पर 270 महिला सिपाहियों को प्रशिक्षित किया गया है जो कॉल रिसीव करेंगी। प्रत्येक पाली में 90 महिला कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगी। 24 सब इंस्पेक्टर डिस्पैचर का काम करेंगे तथा निर्णय लेंगे की कॉल कहां फारवर्ड करना है। 7 इंस्पेक्टर स्तर के ऑफिसर सुपरवाइजर होंगे। केस को क्लोज करने का निर्णय लेंगे। डायल 112 पर जैसे ही किसी पीड़ित के द्वारा कॉल किया जाएगा तो स्वतःकंप्यूटर में एक मामला रजिस्टर्ड होगा तथा एक यूनिक आईडी जेनरेट होगा। सूचना पीड़ित के पास भी जाएगी।

About Post Author

You may have missed