October 29, 2025

PATNA : माता के जागरण में भक्ति गीतों पर खूब झूमे श्रद्धालु

फुलवारीशरीफ़। चैती छठ महापर्व नवरात्रा के अवसर पर बेऊर के महादेव बिहार सोसाइटी द्वारा आयोजित माता का जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय वार्ड पार्षद रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने दीप प्रज्वलित कर किया। माता के जागरण कार्यक्रम के आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। शशि रंजन की टीम में शामिल कलाकारों गायकों ने देवी देवताओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर ऐसा समां बांधा की मां के भजनों को श्रवण कर भक्तजन झूमने को विवश हो गए।

गायकों ने ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी। तूने ऐसा दरबार नहीं देखा। छम छम पायल बाजे, श्याम की बंसी की धुन पर राधा नाचे। आदि अनेकों भजनों की प्रस्तुति दी। बेउर के महादेव विहार सोसायटी में माता का जागरण पर रातभर सैंकड़ो की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं का सैलाब झूमता रहा। इस दौरान एक से बढ़कर एक भक्तिमय संगीत भजन व गीतों की प्रस्तुति से गायकों ने अपने सुरों से लोगों का मन मोह लिया। लोग रात भर छठी मईया , सच्चे दरबार, साईं बाबा,  हनुमानजी , राधे कृष्ण देवी माता के जयकारे लगाते रहे।

You may have missed