September 14, 2025

PATNA : गरीब सवर्ण भी न्याय के हकदार ; लोजपा(रामविलास)

पटना। लोजपा(रामविलास) ने गरीब सवर्णों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 10 प्रतिशत के आरक्षण के प्रावधान को बहुमत के आधार पर सुप्रीम कोर्ट द्वज्ञरा सहमति दिए जाने का स्वागत किया है। वही पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने पटना में जारी ब्यान में सुप्रीम कोर्ट की सहमति वाले निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे न्यायपूर्ण कहा है। वही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी ने संसद में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग को भी आरक्षण दिए जाने पर बल दिया था। वही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा इसपर लिए गए निर्णय में रामविलास पासवान जी की भी बड़ी भूमिका थी।

वही उन्होंने कहा की हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान जी भी हमारी पार्टी के संस्थापक की नीतियों एवं विचारों को आगे ले जाते हुए कहते है कि समरस समाज का निर्माण तभी संभव है जब बिना भेदभाव के सबके आंसू पोछे जाए। वही लोजपा रामविलास के मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टी आरक्षण का प्रबल समर्थन करती है तथा हमारी नीति है कि विकास की मुख्यधारा से जो भी वर्ग छूट जाए उन्हें भी इसका लाभ समान रूप से मिले ताकि सबका कल्याण हो।

You may have missed