डेंगू की चपेट में राजधानी, अब तक तीन की मौत

राजधानी पटना जानलेवा डेंगू ने दस्तक दे दी है। डेंगू की वजह से तीन लोगों की जान अब तक चली गयी है। हालात स्थिति से बाहर जाती दिख रही है। पटना में इस सीजन में अब तक डेंगू से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें एक डॉक्टर, एक डीपीओ व एक नगर-निगम का कर्मचारी हैं. शनिवार को फोर्ड अस्पताल के डॉ विजय कुमार नाम के एक डॉक्टर की मौत हो गयी थी.
विजय कुमार एनेस्थेसिया के डॉक्टर थे. वहीं गोपालगंज में तैनात डीपीओ संगीता कुमारी की मौत शनिवार की देर रात पटना स्थित एक निजी अस्पताल में हो गयी. वह हनुमान नगर की रहने वाली थीं. जबकि कुछ दिन पहले निगम कर्मी की भी मौत डेंगू से हो गयी थी.आलम यह है कि राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या 260 के पार हो गयी है. यह आंकड़ा अकेले सिर्फ पीएमसीएच का है. सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को मिला दिया जाये तो आंकड़ा काफी अधिक है.

About Post Author

You may have missed