पटना में किसानो ने नहर में पानी को लेकर किया प्रदर्शन : कहा- खेत सूखने के कगार पर, मदद करे सरकार

पटना। बिहार के किसानो के साथ मौसम दगाबाजी का रही है। किसान बारिश की राह में आसमान की ओर नजरे लगाए बैठे है। लेकिन, वर्षा होने की कोई नमो निशान नहीं है। इसी कड़ी में पटना के नौबतपुर के किसान नाहर व बोरिंग में पानी की मांग को लेकर शुक्रवार को सड़क पर उतर पड़े। किसानों ने पटना नौबतपुर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने करो या मरो के आंदोलन के साथ सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वही सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि इस वर्ष जहां एक तरफ मौसम की बेरुखी के कारण खेत सूखने के कगार पर हैं, वहीं, दूसरी तरफ सरकार व अधिकारियों के तानाशाह रवैया ने नहर में पानी देने से साफ इनकार कर दिया है। किसानों ने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सोन कैनाल नहर में पानी छोड़े जाने का आग्रह किया है। वही इसके बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहे हैं। किसानों ने कहा कि बारिश और पानी के अभाव में उनके खेत सूखने के कगार पर आ गए हैं। जो फसल उन्होंने थोड़ा बहुत पानी की व्यवस्था करके लगाया था वह फसल भी अब धीरे-धीरे मरते जा रहे हैं। किसानों ने कहा कि उनकी खेतों में दरार पड़ गई है। जिससे स्थिति भयावह होती जा रही है। किसानों का यह मानना है कि अगर जल्द ही सरकार के द्वारा खेतों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो पटना सूखे की कगार पर आ जाएगा। ऐसी स्थिति में किसानों के साथ आम लोगों के जनजीवन पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। वही आक्रोशित किसानों ने कहा कि पटना में बारिश की अभाव है वही बोरिंग के लेयर काफी नीचे चले गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार से वे करो या मरो का आंदोलन शुरू किए हैं। शनिवार को किसानों के द्वारा खाली पीटी जाएगी। उसके बाद मोमबत्ती जलाकर किसान अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

About Post Author

You may have missed