PATNA : विदेशों में नौकरी का झांसा देकर 22 लोगों से 12 लाख की ठगी, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर से हुआ खुलासा

पटना। राजधानी पटना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है। बता दे की विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 से ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी की गई। वह इसकी लिखित शिकायत पटना के कोतवाली थाने में पीड़ितों द्वारा दिया गया है। वही यह पुरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित करपुरा हाउस की है। बताया जा रहा है की सनसाइन इंटरप्राइजेज के नाम से विदेशों में फीडर इलेक्ट्रॉनिक संबंधित अन्य पदों के नियुक्ति के लिए कार्यालय खुला था। इसे सोशल साइट के माध्यम से वायरल किया था। इसके बाद यहां बिहार, यूपी से 12 से ज्यादा लोगों ने नियुक्ति के लिए आवेदन जमा किया। वही इसके बाद ठग इनसे लाखों की ठगी कर फरार हो गए।
सोशल साइट पर निकला था नियुक्ति फॉर्म
वही इस ठगी का शिकार हुए दर्जनों पीड़ितों ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी है। पीड़ितों ने बताया कि विदेश में फीडर, टेक्नीशियन, हेल्फर के पद पर नौकरी लगाने का सोशल साइट पर नियुक्ति फॉर्म निकला था। इसके आधार पर हमने बायोडाटा ऑनलाइन भर दिया। फिर फोन पर बात कर SP वर्मा रोड के करपुरा हाउस कार्यालय में पासपोर्ट जमा करा लिया। वही इसके बाद कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने समेत विदेश भेजने के लिए सभी लोगों से पैसा जमा कराया गया। वही ठगों ने पीड़ितों को झांसा में लेने के बाद किसी से 30 हजार तो किसी से 40 हजार रुपए की राशि गूगल पे, फोन पे के माध्यम से मंगवाई। कई लोगों से 40 लाख से अधिक रुपए की ठगी कर ली गई है। इसके बाद लोगों ने जब कंपनी की ओर से मिले सर्टिफिकेट की जांच कराई तो पता चला की यह कागजात नकली हैं। वहीं छपरा के रहने वाले पीड़ित के अनुसार, उन्होंने 22 लोगों का 12 लाख रुपए खुद ट्रांसफर किया था। अब कंपनी वाला फरार है। जिन लोगों का पैसा है वो मेरे घर को बेचने की बात कह रहे हैं। साथ ही मेरे साथ मारपीट करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इसकी लिखित शिकायत थाने में दी है। वही नियुक्ति फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबरों पर जब कॉल किया गया तो किसी ने रिसीव नहीं किया। आशंका होने पर जब हम कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। वही इसके बाद अन्य लोगों से पूछताछ किया, लेकिन ठोस जानकारी नहीं मिलने पर शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचे है।

About Post Author

You may have missed