पटना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या : पति ने पत्नी की हत्या कर शव को बनारस में किया दाह संस्कार, एक आरोपी गिरफ्तार

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जंहा बिहटा निवासी विवाहित महिला की हत्या कर दी गई। उसके बाद अपराधियों ने यूपी के बनारस जाकर उसका दाह संस्कार कर दिया। आज आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगा था। बिहटा पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को यूपी के बनारस से गिरफ्तार किया है। आरोपी पति की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मायके वालों ने बताया कि लगभग साढ़े 4 साल पहले अपनी बेटी की शादी डिहरी गांव निवासी राजेश कुमार से पूरे हिंदू रीति रिवाज से किया था। शादी के बाद से ससुराल वालों और पैसे की डिमांड करने लगे। जिसके बाद आए दिन ससुराल वाले मेरी बेटी को मारते पीटते थे और प्रताड़ना देते थे। जिसके बाद इन लोगों ने देहज की मांग पूरा नहीं हो हत्या कर दिया था। वही इस मामले का खुलासा करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु DSP डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि बीते 13 जुलाई को विनय कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था। जहां उन्होंने बताया कि उनकी बेटी प्रीति कुमारी की हत्या दहेज को लेकर ससुराल वालों ने कर दी। फिर शव को गायब कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो मामले में बहुत कुछ सामने आया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि ससुराल वालों ने दहेज को लेकर महिला को आए दिन मारपीट और गाली-गलॉज करते थे। वही इसी को लेकर पति और ससुराल वालों ने मिलकर प्रीति की गला दबाकर हत्या कर दी और एंबुलेस से शव को बनारस के हरिश्चंद्र घाट पर ले गए। वहां उसका दाह संस्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम बनारस गई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ किया गया। हालांकि इस मामले में और भी आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed