पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कटऑफ मार्क्स के बाद भी चयन ना होने पर किया हंगामा

पटना। बीपीएससी की तरफ से 1.70 लाख पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। आज पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर दिव्यांग अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया है। आरोप है कि आयोग ने इनका रिजल्ट जारी नहीं किया है। इधर गुरुवार को बीपीएससी ऑफिस के बाहर जुटे दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रशासन ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। सभी कैंडिडेट आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद से मिलने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को कार्यालय के बाहर से हटा दिया है। दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि कटऑफ से ज्यादा अंक लाने के बावजूद हमारा रिजल्ट नहीं आया। हम लोगों को अपना अधिकार चाहिए। वहीं मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट एमएच खान ने कहा कि धरना स्थल गर्दनीबाग में है। वहां पर जाकर धरना दीजिए। दिव्यांग अभ्यर्थियों का आरोप है कि कट ऑफ से अधिक नंबर आने के बाद भी उनका रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। अभ्यर्थी मंजीत का कहना है कि हाई स्कूल में किसी दिव्यांग कैंडिडेट का रिजल्ट नहीं आया है। हमें अपनी कैटेगरी में कट ऑफ से भी ज्यादा नंबर मिले हैं। फिर भी सफल कैंडिडेट की लिस्ट में हमारा नाम नहीं है। इससे पहले बुधवार को बीपीएसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता दिलीप कुमार समेत अभ्यर्थियों को पुलिस ने डंडे मारकर भगाया। अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए उसमें सुधार की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट में कई गड़बड़िया हैं। नियम बदलकर नियुक्ति दी जा रही है। बिना स्टेट टीईटी (एसटीईटी) पास ही किए नियुक्ति दिया जा रहा है। इधर, बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि जल्द ही सभी विषयों का कट ऑफ मॉर्क्स जारी किया जाएगा। इसके बाद बुधवार को आयोग ने सभी विषयों के लिए कट ऑफ को जारी कर दिया। उन्होंने यह भी लिखा है की जब हम टीआरई (टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम) जैसी बड़ी परीक्षा करा रहे हैं, तो अयोग्य लोगों को हटाने के लिए मल्टी लेयर फिल्टरिंग की आवश्यकता होती है। उन्होंने आगे लिखा है कि यही हो रहा है और इसीलिए सभी परिणाम सशर्त हैं। डॉक्यूमेंट जांच के दौरान जो सही नहीं पाए जाएंगे, उनका रिजल्ट रद्द किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed