बिहार : आरक्षण को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी का बड़ा बयान, 16 अगस्त से शुरू होगी आरक्षण हिस्सेदारी यात्रा

पटना। बिहार के राजधानी पटना में जनतांत्रिक विकास पार्टी की अहम बैठक खत्म। लोकतंत्र की रक्षा और शोषितों वंचितों की आवाज को बुलंद करने के लिए जनतांत्रिक विकास पार्टी आगामी 16 अगस्त से राज्य के विभिन्न जिलों में आरक्षण हिस्सेदारी यात्रा शुरू करेगी। वही जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय आज लिया गया। वही मौके पर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने इस यात्रा को आवश्यक बताया और कहा कि उनकी पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित है। वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने आरक्षण को पिछड़े दलित एवं वंचित लोगों के अधिकार पाने के लिए समुचित हथियार बताया था। वही बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में सामाजिक न्याय और समानता की अवधारणा की आवाज को बुलंद किया लेकिन आजादी के 75 वर्षों के बाद भी लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने वाली आम जनता को न तो सामाजिक न्याय मिल पाया और न ही सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक समानता प्राप्त हो सकी। वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार की दोषपूर्ण नीति के कारण आरक्षण की मौलिक अवधारणा ध्वस्त हो गई है। सामान्य वर्ग, जिनकी आबादी मात्र 15 प्रतिशत है, वे 50.5 प्रतिशत आरक्षण और दलित, पिछडा, शोषित, वंचित वर्ग, जिसकी आबादी 85 प्रतिशत है, उसे मात्र 49.5 प्रतिशत आरक्षण भीख की भांति दिया गया है, जो बाबा साहेब के सपनों को चकनाचूर करने वाला है। जनतांत्रिक विकास पार्टी के हरेक कार्यकर्ता को मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी और जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर आरक्षण मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

About Post Author

You may have missed