फुलवारीशरीफ में गैस लीकेज को मरम्मत करने के लिए पहुंचेगी दिल्ली की विशेषज्ञों की टीम

  • सांसद रामकृपाल यादव ने गेल इंडिया के अधिकारी और स्थानीय लोगों से बातचीत की

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पिछले कई दिनों से फुलवारी शरीफ के टममट पड़ाव पर गैस पाइप लाइन से गैस लीक कर रही है जिसका पूर्ण रूप से मरम्मत करने के लिए अब दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जाएगा। गेल इंडिया के अधिकारी ने मंगलवार को पाटलिपूत्रा सांसद रामकृपाल यादव के समक्ष यह जानकारी दिया। मंगलवार को टमटम पड़ाव के पास जहां से गैस लीकेज के बाद लगातार गैस की गंध आ रही है वहां स्थानीय बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव समर्थकों के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों से पूरी जानकारी हासिल की। गेल इंडिया के अधिकारी भी वहां पहुंचे और लीक स्थल पर पहुंच कर लोगों से बात किया। सांसद ने अधिकारियो को बताया कि यह सच है कि गैस लीक कर रही है। आप समय रहते इससे ठीक कर ले। यह तय करें कि भविष्य में एैसी घटना ना हो वरना घनी आबादी का यह शहर बर्बाद हो जायेगा। सांसद ने टमटम पड़ाव पर जब लोगों से बात चीत कर रहे थे उस समय भी गैस की गंध आ रही थी।

मौके पर पहुंचे गेल इंडिया के अधिकारी ने सांसद को बताया कि हम अपना कार्य कर रहे हैं मगर समस्या यह है कि फोन वाले तो कभी कोई अन्य कंपनी वाले खुदाई कर देते हैं जिस कारण समस्या आ रही है। सांसद ने कहा कि नगर परिषद नाले की सफाई कराये जिससे पता लगे कि कहीं नाले से मिथेन गैस तो नहीं बन रही है। मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नाले की सफाई का कार्य बुधवार को पूरा कर लिया जायेगा। हालांकि गेल इंडिया के कर्मचारी अधिकारी पूरी टीम के साथ गैस लीक का पता लगाने के लिए कार्य कर रहे हैं। कल दिल्ली से भी इनकी एक टीम आ कर मौके पर जांच करेगी।

About Post Author

You may have missed