दीप जलाकर धाय-धाय पिस्टल से फायरिंग करने लगी भाजपा की महिला नेता,वीडियो हुआ वायरल,केस दर्ज

लखनऊ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कल 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे दिया मोमबत्ती जलाने वाले आवाहन का कई जगह उनके ही समर्थकों ने अलग-अलग अर्थ निकाल लिया।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक महिला भाजपा नेता पर तो प्रधानमंत्री के आवाहन का ऐसा असर पड़ा की दीप जलाने के बाद पिस्टल से धाय धाय फायरिंग करने लगी। इतना ही नहीं फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड भी कर दिया।बाद में जब गलती का अहसास हुआ तो माफी मांगी।भाजपा की महिला नेता मंजू तिवारी पर इस मामले को लेकर केस दर्ज हो गया है।दरअसल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे देश में दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया गया था।

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कई राउंड फायरिंग की थी।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी को लॉकडाउन के दौरान फायरिंग करना महंगा पड़ गया।मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मंजू तिवारी के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया है। उधर, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने कहा कि मुझसे गलती हुई हैं।इतना ही नहीं बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने फायरिंग के इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया है, जो अब वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही हैं. इस संकट की घड़ी में जब पूरा देश राष्ट्र रक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए तरह-तरह के जतन कर रहा है, वहीं कुछ लोग अति उत्साह में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हर्ष फायरिंग कानूनन जुर्म है।हवाई फायरिंग करते हुए उन्होंने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक आईडी पर लिखा कि ‘आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए।

About Post Author

You may have missed