बरेली में आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा है गरीबों के बीच भोजन वितरण अभियान

बरेली।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच देशभर में गरीबों तथा लाचार जनों तक राहत-सहायता पहुंचाने का अभियान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सरकारी स्तर द्वारा जारी है।बरेली में आरएसएस के शाखा के द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है।बरेली स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोग आमजनों के बीच जाकर जरूरतमंदों का पता लगाकर उनकी सहायता में तत्पर है।बरेली के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मनीष पाठक ने बताया कि लॉक डाउन के प्रारंभिक दिनों से अभी तक तथा लॉक डॉउन की समाप्ति तक आरएसएस के द्वारा जिले में रहने वाले गरीबों तथा लाचारों के लिए भोजन वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा। मनीष पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित संस्था है।आज कठिन दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसी विश्वस्तरीय संस्था पूरे देश में सहायता राहत का कार्य कर रही है।इसके पूर्व भी देश में जब-जब कोई विपदा आई है तो आरएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा राहत तथा बचाव का अभियान चलाया जाता रहा है।

श्री चित्रगुप्त जी महाराज मंदिर, स्वरुप नगर, चाहवाइ के पुजारी साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक, बरेली महानगर के केशव नगर प्रचार प्रमुख मनीष पाठक, व्यवस्था प्रमुख अरविंद बाजपेयी, शाखा कार्यवाह आनंद प्रकाश और नगर टोली द्वारा टीम महानगर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर लगातार सेवा कार्य अनवरत किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed