पटना में डेंगू ने ले ली है डाॅक्टर की जान, डेंगू से मौत का यह पहला मामला

जानलेवा डेंगू ने दस्तक दे दी है। पटना में डेंगू से एक डाॅक्टर की जान चली गयी। खबर के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक पटना के एक निजी हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया के चिकित्सक डॉ. विजय कुमार की डेंगू से मौत हो गई. वह हॉस्पिटल में पिछले तीन दिनों से भर्ती थे. वे इसी अस्पताल में एक साल से कार्यरत थे.जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले बुखार होने के कारण अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था.

फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बीबी भारती ने बताया कि तीन दिन पहले फीवर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । डेंगू के कारण उनके प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगे। हेमोरेजिक शॉक में चले जाने के कारण काफी प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। डॉ. विजय के मित्र एवं पटना एम्स में कार्यरत डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि उन्हें जब अस्पताल में भर्ती किया गया था तो प्लेटलेट्स की स्थिति ठीक थी। गुरुवार को प्लेटलेट्स 50,000 पर आ गई। इसके बाद शुक्रवार को 18,000 और फिर 9000 पर आ गई। इसके बाद हेमोरेजिक शॉक हो गया।

About Post Author

You may have missed