अगमकुआं आरओबी पर दो बाइक टकराया, पहाड़ी के 2 युवकों की मौत
पटना सिटी (आनंद केसरी)। अगमकुआं आरओबी पर दोपहर दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट पहना बाइक चालक का हेलमेट चूर हो गया। दूसरा बाइक सवार भाग निकला। दोनों घायल को गंभीर स्थिति में इलाज को एनएमसीएच लाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही दोनों मृतक के परिजन और बाइपास ट्रेफिक थाना के एसएचओ कपलेंद्र सिंह पहुंचे। घटनास्थल का दृश्य बड़ा भयावह था। बाद में मृतक पहाड़ी के महावीर कुमार (19 वर्ष) पिता स्व दिनेश महतो और बड़ी पहाड़ी के दीपक कुमार (26 वर्ष) पिता सूरज महतो के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। एसएचओ कपेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक महावीर के भाई गणेश कुमार ने लिख कर दिया कि महावीर और दीपक दोनों बाइक बीआर 01सीडब्लू 6975 से जा रहा था। अगमकुआं पुल पर दुर्घटना होने से गिर कर जख्मी हो गया। एनएमसीएच में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हम दोनों का परिवार दोनों शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। हमारे दावा है कि इनके भूल से दुर्घटना हुई है। गवाह में रविन्द्र कुमार और राजकरण कुमार का साइन है। इसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने दोनों का शव परिजनों को बिना पोस्टमार्टम के सौंप दिया।