डेंगू से हो रही मौतों के लिए बिहार सरकार जिम्मेवार : संजीव मिश्र

पटना। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि राजधानी समेत बिहार में डेगूं का प्रकोप दिनो-दिन बढ़ते जा रहा है और बिहार सरकार पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि डेगूं को लेकर नीतीश सरकार कहीं से एक्शन में नहीं दिख रही है। बड़े व्यक्ति से लेकर छोटे-छोटे मासूम बच्चों की मौते लगातार डेंगू से हो रही है। अब तक डेंगू से बिहार के अंदर हजारो मौते हो चुकी है और कहीं भी सरकारी स्तर पर इसके रोकथाम की समुचित व्यवस्था नहीं है केवल सरकार डेंगू से बचाव की तथाकतिथ आकड़ें पेश करने में लगीं हुई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मिश्र ने आरोप लगाया कि बिहार में डेंगू का कहर जारी है और बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव केरल जाकर मटरगस्ती में लगे हुए है। डेंगू से पूरा बिहार भयकांत की स्थिति में है और सरकार केवल अपना पीठ थपथपाने में लगी हुई है। निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की भरमार है। सरकारी स्तर पर अस्पताल प्रसाशन के सतर्क नहीं होने से सरकार डेंगू पर नियंत्रण बनाने में सक्षम नहीं दिख रहीं है।

About Post Author

You may have missed