पटना में दो दिवसीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन : मरीन ड्राइव पर कल से होंगी शुरुआत, 155 महिला राइडर लेंगी हिस्सा

पटना। देश भर में महिलाओं को खेल को बढ़ाव देने के लिए भरत सरकार लगातार नई-नई स्किम ला रही है। वही इस कड़ी में पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर 14 से 15 अक्टूबर 2023 तक साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग का आयोजन किया जा रहा है। वही इस लीग में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, असम, यूपी और झारखंड की महिला राइडर भाग लेंगी। वही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्र शंकरण व एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार शनिवार को सुबह 8 बजे करेंगे।
अन्य राज्य की महिला राइडर लेंगी भाग
वही साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह ने बताया कि इस लीग के लिए 11 अक्टूबर तक 155 महिला राइडरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वही महिला खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था पटना युवा आवास, एएन सिन्हा संस्थान व विभिन्न होटलों में किया गया है। वही इस एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि इस 2 दिवसीय लीग के पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों में व्यक्तिगत समय स्पर्धा की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्गों को सामूहिक शुरुआत की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वही इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विजेता, उप-विजेता व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10,000 रुपए, 6,000 और 1,000 रुपए दिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed