मुजफ्फरपुर में आग से झुलसकर चार बच्चियों की दर्दनाक मौत, 6 लोग भर्ती

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर चार बच्चियों की मौत हो गई। जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु इलाके में सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे झुग्गी झोपड़ी बस्ती वाले एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने तीन और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की इस घटना में घर में सो रही चार बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। करीब आधा दर्जन अन्य लोग भी घायल हैं। सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि इस घटना में नरेश राम की चार बेटियां 12 वर्षीय सोनी, 8 वर्षीय शिवानी, 5 वर्षीय अमृता और 3 वर्षीय रीता की आग में झुलसकर मौत हो गई। वहीं राजेश राम और मुकेश राम के घर में भी आग लगी। जहां घर के अंदर सो रहे करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए जिनका इलाज एसकेएमसीएच में जारी हैं।

You may have missed