भोजपुर : तिलक समारोह में गोली लगने से सीआरपीएफ जवान के बेटे की मौत, नाच के दौरान हर्ष फायरिंग से हुआ हादसा

आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदवर गांव में सोमवार की देर रात एक तिलक समारोह में तमंचे पर डिस्को के दौरान हुई फायरिंग में एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक 17 वर्षीय आर्यन कुमार भदवर गांव निवासी सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत आनंद यादव के पुत्र थे। किशोर के गर्दन के पास गोली के जख्म के निशान पाया गया है। आर्यन दसवीं कक्षा में पढ़ता था। किशोर के पिता राजगीर में पदस्थापित हैं। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्व माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। हालांकि, स्वजन किशोर की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इधर, मृतक किशोर के बड़े भाई अभय ने बताया कि सोमवार की रात भदवर गांव निवासी मुनि लाल यादव के पुत्र गुड्डू का तिलक समारोह था। आरा के जमीरा गांव से लड़कीवाले आए हुए थे। आर्यन भी बड़े भाई के साथ तिलक समारोह में भाग लेने के लिए गया हुआ था। रंगारंग कार्यक्रम भी चल रहा था। तिलक चढ़ने और खाना खाने के बाद सभी लोग नाच-गाने का आनंद ले रहे थे।

इस बीच रात के ग्यारह बजे स्टेज पर नर्तकी के साथ ठुमके लगाने और नोट उड़ाने को लेकर उपजे विवाद में हथियारबंद तत्वों ने फायरिंग कर दी। स्टेज के नजदीक ही नाच देख रहे आर्यन को गोली लग गई। गोली लगते ही आर्यन गिर पड़ा। घटना होते ही नाच पंडाल में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में आर्यन को स्वजन द्वारा सदर अस्पताल आरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वजन शव को लेकर गांव आ गए। सूचना मिलने पर चांदी थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई। इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मृतक आर्यन दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई का नाम अभय कुमार है। आर्यन की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

About Post Author

You may have missed