December 3, 2023

बेगूसराय में तालाब में डूबने से 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

बेगूसराय। बेगूसराय में तालाब में डूबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव की है। मृतका की पहचान शुत्रघ्न सदा की पुत्री शिवानी कुमारी(6) के तौर पर हुई है। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया शिवानी तालाब पर स्नान करने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वो गहरे पानी चली गई। जिससे उसकी मौत हो गई। शिवानी के साथ स्नान करने साथ गई दूसरी बच्ची ने घरवालों को जानकारी दी। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद शव मिला। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। थाना अध्यक्ष सेमरेंद्र कुमार ने बताया कि स्नान करने के दौरान बच्ची की डूब कर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

About Post Author

You may have missed