बाढ़ : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला सहित दो व्यक्ति की मौत

बाढ़। पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक वृद्ध महिला सहित दो व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। बुढ़ाउद्दीन चक मोहल्ले के तरफ से रेलवे लाइन पार करने के दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। महिला के शरीर का परखच्चे उड़ गए। रेल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद महिला के पहचान के लिए प्लेटफार्म पर लाश को सुरक्षित रखा है। इलाके के लोगों ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण ऊपरी पुल की मांग करते आ रहे हैं, जिसके चलते अब तक दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाया है। बावजूद इसके रेलवे के कानों पर जूं तक नहीं रेंगे रहा है।
विक्रमशिला एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत
वहीं एक अन्य घटना में विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक का पांव फिसल गया और प्लेटफार्म के अंदर चला गया और करीब 100 मीटर तक प्लेटफार्म से टकराने के बाद बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां 35 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। युवक के पास से एक छैला बरामद हुआ है, जिस पर उत्तर प्रदेश सहारनपुर लिखा हुआ है। रेल पुलिस लाश का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है।
